बागौर (बरदीचंद जीनगर)। उदयपुर में दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में भाग लेने के लिए बागौर क्षेत्र के किसान आज बसों से रवाना हुए। कृषि विभाग के अधिकारी मुकेश कुमार टेलर ने बताया कि उदयपुर में कृषि उपज मंडी बलीचा प्रांगण में 26 से 27 जून को संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर किया जा रहा है। किसानों के साथ बागौर से कृषि अधिकारी तेजपाल, श्यामलाल शर्मा, राजेश कुमार के साथ ही किसान मित्र शिवलाल जीनगर, भैरुलाल बासीवाल, गिरधारी सुथार, मोहनलाल गुर्जर, बैणीलाल रैगर, लादूलाल बलाई, नारायण लाल रैगर, बक्षु रैगर, अक्षय सेवक, अमरचंद रैगर भी गए हैं।